मप्र / 50 से ज्यादा बाइक सवार शाजापुर में घुसे, दो गुटों में पथराव; बाजार बंद रहा

कॉलेज में चाकूबाजी की घटना के तीसरे दिन तनाव, 4 लोगों को पीटा
कलेक्टोरेट के सामने उत्पात मचाया, एक ऑटो को तोड़कर उसे चालक को जमकर पीटाशाजापुर. शासकीय बीकेएनएस काॅलेज में 1 फरवरी को छात्र गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद सोमवार को शहर में तनाव के हालात बन गए। घायल छात्रों के पक्ष में 250 से ज्यादा बाइक सवार भैरव डूंगरी के पास एकत्रित हुए। इनमें से करीब 50 बाइक सवार पुलिस के सामने ही शहरी क्षेत्र में घुस गए। कलेक्टोरेट के सामने उत्पात मचाया। एक ऑटो को तोड़कर उसे चालक को जमकर पीटा। कई इलाकों में भी हंगामा किया। इस दौरान बाजार बंद हो गया।
हालांकि करीब 200 बाइक सवारों को पुलिस ने डंडे मारते हुए रोक लिया था। यह सभी आसपास के गांवों के हैं। इस दौरान शहर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। ज्ञात रहे काॅलेज में घुसकर छात्रों पर हुए हमले के विरोध के लिए किसी ने सोशल मीडिया पर सोमवार को शाजापुर में एकत्र होकर विरोध करने संबंधी मैसेज वायरल कर दिया। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने सोमवार सुबह से शहर आने वाले सारे ग्रामीण रुट पर फोर्स तैनात कर रास्ते सील कर दिए थे।
दोपहर करीब 1 बजे विजय नगर क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान मारपीट भी हो गई। इसके बाद तालिब खां और सोहेल ने लालघाटी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
देर रात फिर पथराव : शहर के ज्योति नगर में देर रात 12:30 बजे करीब 20 युवकों ने कई घरों पर पथराव किया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।


Popular posts
डीबी ओरिजिनल / सलमान ने पूछा- आप भी अच्छी एक्टिंग कर लेते हो; जवाब में कमलनाथ बोले- यदि अच्छी एक्टिंग कर लेता तो भोपाल में नहीं, मुंबई में होता
Image
Delhi Election 2020: दिल्ली में मतदान जारी, दो लाख से ज्यादा लोग पहली बार देंगे वोट; 10 खास बातें
Image
इंदौर / जीतू सोनी ने सभी 56 एफआईआर पर रोक लगाने और सीबीआई को जांच सौंपने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई, सुनवाई के बाद खारिज
Image
Delhi Voting: अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग डाला वोट, बोले- खूब किया काम, पक्की है जीत
Image
एसबीआई / एमसीएलआर बेस्ड लोन की ब्याज दर सिर्फ 0.05% घटाई, लेकिन एफडी के ब्याज में 0.10% से 0.50% तक कमी
Image