दिल्ली चुनाव / प्रचार के आखिरी दिन योगी आदित्यनाथ को ईसी का नोटिस, कहा था- केजरीवाल प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिलाते हैं

चुनाव आयोग (ईसी) ने योगी आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस दिया, कल शाम 5 बजे तक मांगा जवाब
दिल्ली के करावल नगर में पाकिस्तानी मंत्री के ट्वीट को लेकर भी योगी ने केजरीवाल पर टिप्पणी की थीनई दिल्ली. विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो चुका है। प्रचार के आखिरी दिन चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी किया। आदित्यनाथ ने दिल्ली के करावल नगर में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि केजरीवाल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं। आदित्यनाथ को शुक्रवार शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब देना होगा। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा, जबकि नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे।
बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने 1 फरवरी को दिल्ली के करावल नगर पहुंचे आदित्यनाथ ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने शाहीन बाग में चल रहे आंदोलन को देश के खिलाफ बताते हुए कहा था- केजरीवाल दिल्ली के लोगों को साफ पानी मुहैया नहीं करा सके, लेकिन शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं।
पाकिस्तान के मंत्री के ट्वीट पर योगी ने दिया बयान
योगी ने पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के बयान को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा था। दरअसल, फवाद हुसैन ने एक ट्वीट करके भाजपा और मोदी को हराने की बात कही थी। इसके बाद, केजरीवाल ने उन्हें भारत के अंदरूनी मामलों में दखलअंदाजी न करने की नसीहत भी दी थी।
दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग, 11 को नतीजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 11 को नतीजे आएंगे। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने 14 जनवरी को इसका नोटिफिकेशन जारी किया था। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 21 जनवरी, जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 जनवरी रखी गई थी। दिल्ली के 1 करोड़ 46 लाख वोटर्स के लिए 2689 जगहों पर कुल 13757 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।


Popular posts
डीबी ओरिजिनल / सलमान ने पूछा- आप भी अच्छी एक्टिंग कर लेते हो; जवाब में कमलनाथ बोले- यदि अच्छी एक्टिंग कर लेता तो भोपाल में नहीं, मुंबई में होता
Image
महाराष्ट्र / ट्रेन से गिरे युवक को बचाने के लिए 2 किमी पीछे चली ट्रेन, सेंट्रल रेलवे ने कहा- एक जिंदगी बचाने के लिए लोको पायलट और गार्ड का सम्मान होगा
Image
मप्र / केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ट्रिपलआईटी भोपाल को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा
Image
Delhi Voting: अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग डाला वोट, बोले- खूब किया काम, पक्की है जीत
Image
भोपाल / सलमान-जैकलीन ने 27 मार्च से तीन दिन चलने वाले आईफा के कार्यक्रमों का ऐलान किया, सलमान बोले- यहां 6 पीढ़ियों की यादें हैं
Image